Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 30 जुलाई को होंगे रिटायर, 53 साल तक संभाली कंपनी की जिम्मेदारी

विप्रो (wipro) के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने गुरुवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 73 साल के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 30 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे.

Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 30 जुलाई को होंगे रिटायर, 53 साल तक संभाली कंपनी की जिम्मेदारी

Azim Premji: विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 30 जुलाई को होंगे रिटायर.

नई दिल्ली:

विप्रो (wipro) के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने गुरुवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 73 साल के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) 30 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे. विप्रो (wipro) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अजीम प्रेमजी गैर-कार्यकारी निदेशक और संस्थापक चेयरमैन के रूप में निदेशक मंडल में बने रहेंगे. उनके बेटे मुख्य रणनीति अधिकारी और निदेशक मंडल के सदस्य रिशद प्रेमजी कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन का पदभार संभालेंगे.

अजीम प्रेमजी ने दान किए 52,750 करोड़ रुपये, अब तक 145,000 करोड़ रुपये कर चुके हैं दान

विप्रो (wipro) ने बयान जारी कर कहा, 'भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज और विप्रो लि. के संस्थापक अजीम प्रेमजी अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद कार्यकारी चेयरमैन पद से 30 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त होंगे. वह 53 साल कंपनी की अगुवाई करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हालांकि वह गैर-कार्यकारी निदेशक तथा संस्थापक चेयरमैन बने रहेंगे.'

विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी की सैलरी 2016-17 में 63% घटी, जानिए उन्हें कुल कितना वेतन मिला...

निदेशक मंडल ने यह भी घोषणा की कि मुख्य कार्यकारी तथा कार्यकारी निदेशक ए जेड नीमचवाला को सीईओ तथा प्रबंध निदेशक के रूप में उनकी भूमिका तय की गई है. कंपनी ने कहा, 'ये बदलाव 31 जुलाई 2019 से प्रभाव में आएंगे.' 

VIDEO: अजीम प्रेमजी ने खोला खजाना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट: भाषा)