बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अररिया:

बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी .इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला बैरगाछी पुलिस चौकी के प्रभारी हरेंद्र कुमार के लिखित बयान पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम एवं भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.यह मामला एक वीडियो के वायरल होने से प्रकाश में आया. सूत्रों के अनुसार पुलिस चौकी बैरागाछी चौक के अंतर्गत अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सूरजपुर पुल के पास सोमवार को चौकीदार गणेश लाल ततमा ने लॉकडाउन के मद्देनजर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के वाहन को रोका और वैध पास की मांग की. सूत्रों ने बताया कि इससे अप्रसन्न होकर कृषि अधिकारियों ने चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक करवायी .

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लॉकडाउन के बीच बिहार में मजदूरों को मिली राहत

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत