
Bihar Election 2020: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के नौ नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी ने पार्टी के नेता रोहतास के राजेंद्र सिंह, रोहतास के ही रामेश्वर चौरसिया, पटना ग्रामीण कीं डॉ उषा विद्यार्थी, झाझा के रवींद्र यादव, भोजपुर की श्वेता सिंह, जहानाबाद की इन्दु कश्यप, पटना ग्रामीण के अनमिल कुमार, मृणाल शेखर और जमुई के अजय प्रताप को निष्कासित कर दिया है.
इनमें से चार पूर्व विधायक हैं जिसमें रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव और अजय प्रताप शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आरएसएस से जुड़े और एक समय में झारखंड के प्रभारी राजेंद्र सिंह का निष्कासन है.

बिहार प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने निष्कासित नेताओं को भेजे गए पत्र में लिखा है कि ''आप लोग एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. इससे एनडीए के साथ-साथ पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. यह पार्टी अनुशासन के विरुद्ध कार्य है. अत: आप लोगों को पार्टी विरुद्ध इस कार्य के कारण पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं