चिराग पासवान पर कोई विश्‍वास नहीं करता, NDA का उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं : अनुराग ठाकुर

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्‍याशी तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने लालू के बेटे पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्‍होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग का पक्ष लिया है.

चिराग पासवान पर कोई विश्‍वास नहीं करता, NDA का उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर बोले, बिहार में एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाएगा

खास बातें

  • कहा, बिहार में बहुमत के साथ सरकार बनाएगा NDA
  • महागठबंधन के सीएम प्रत्‍याशी तेजस्‍वी पर निशाना साधा
  • कहा, वे जातिवादी और बांटने वाली सियासत कर रहे हैं
पटना:

Bihar Assembly Elections 2020: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan)पर कोई विश्‍वास नहीं करता और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) को उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. एएनआई से बात करते हुए ठाकुर ने मंगलवार को कहा, 'कोई भी चिराग पासवान और उनकी पार्टी हमारे साथ गठबंधन में नहीं है. एनडीए का एलजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. एनडीए के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार होंगे और हम बिहार (Bihar Assembly polls) में पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.' इस मौके पर ठाकुर ने महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्‍याशी तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने लालू के बेटे पर भरोसा नहीं किया जा सकता और उन्‍होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग का पक्ष लिया है.

क्या बिहार के चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार से दूरी बना रही बीजेपी! संकेत तो यही कहते हैं...

अनुराग ठाकुर  ने कहा, 'लोग RJD पर विश्‍वास किस तरह कर सकते हैं. तेजस्‍वी, जिन्‍होंने पोस्‍टरों से अपने माता-पिता के फोटो हटा दिए हैँ, वे कुछ भी कर सकते है. वे ऐसे लोगों के करीब हैं जिन्‍होंने नरसंहार किया और वे टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं, वे जातिवादी और बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं. बिहार की जनत समझ गई है कि जंगल राज वापस आ सकता है. बिहार के माता-पिता को अपने बच्‍चों के लिए सावधान रहना चाहिए, यदि वे उन्‍हें (तेजस्‍वी को) को वोट करेंगे तो जंगल राज आ सकता है.'

भाजपा सांसद ने की चिराग पासवान की तारीफ, सहयोगी नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सिरदर्द

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के बीजेपी नेता तेजस्‍वी सूर्या सोमवार को चिराग पासवान को ऊर्जावान नेता और खास दोस्‍त करार दे चुके हैं. उन्‍होंने कहा था, 'चिराग पासवान बेहद ऊर्जावान नेता हैं. संसद में उन्‍होंने पूरे आंकड़ों के साथ बिहार से जुड़े मुद्दे उठाए. वे अच्‍छे युवा नेता, खास दोस्‍त हैं.'

कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा- तेजस्वी बुहत सुलझे हुए नेता हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com