ससुर चंद्रिका राय के JDU में जाने को लेकर बोले तेजप्रताप, 'नीतीश की पार्टी को कुछ नहीं मिलने वाला'

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओ से बातचीत करते हुए कहा, 'चंद्रिक राय के पार्टी से जुड़ने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने वाला.'

ससुर चंद्रिका राय के JDU में जाने को लेकर बोले तेजप्रताप, 'नीतीश की पार्टी को कुछ नहीं मिलने वाला'

तेज प्रताप यादव आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे हैं

पटना:

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)ने राज्‍य में विधानसभा चुनाव के पहले उनके ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) के जनता दल यूनाइटेड (JD-U) ज्‍वाइन करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. तेजप्रताप ने कहा कि राय के शामिल होने से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी कोई फायदा नहीं होगा. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने संवाददाताओ से बातचीत करते हुए कहा, 'चंद्रिक राय के पार्टी से जुड़ने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने वाला. यहां तक कि जेडीयू के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं और उनके आरजेडी ज्‍वॉइन करने की खबर हम चार-पांच दिन में शेयर करेंगे.'

 तेजप्रताप यादव का अलग ही अंदाज, ईद पर कुछ इस तरह बरसा रहे हैं ‘तोहफे'

अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय के पिता चंद्रिका राय के बारे में तेज प्रताप ने कहा, 'उनकी कोई हैसियत नहीं है, कोई वजूद नहीं है. वह आरजेडी को किस तरह प्रभावित कर पाएंगे. लोग उनसे प्‍यार नहीं करते हैं, वे लालूजी से प्‍यार करते हैं.' लालू के बड़े बेटे ने कहा कि समाज के सभी वर्ग हमारे साथ हैं. गौरतलब है कि चंद्रिका राय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के बेटे हैं और लालू यादव का समधी बनने के बाद, खासकर जब उनकी बेटी और दामाद तेज प्रताप यादव के रिश्तों में खटास आई और नौबत तलाक़ तक पहुंच गई, तब चर्चा में आए. 

पत्‍नी ऐश्‍वर्या, 'जिनके साथ तेजप्रताप वैवाहिक विवाद में उलझे हुए हैं' के चुनाव में उतरने संबंधी सवाल पर इस आरजेडी नेता ने कहा, 'जो भी चुनाव लड़ना चाहे, लड़ सकता है. हमारा माममला अभी कोर्ट में है. मेरा पास सारे सबूत हैं. मैं महिलाओं को सम्‍मान करता हूं, वरना मेरे पास दिखाने के लिएएक वीडियो क्लिप भी हैं.' गौरतलब है कि आरजेडी के लिहाज से बड़े घटनाक्रम के तहत चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने गुरुवार को जेडीयू ज्‍वॉइन कर ली. इसे आरजेडी के लिए झटका माना जा रहा है. बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.

बिहार में चुनाव को लेकर खींचतान, विपक्ष चाहता है चुनाव टालने पर हो विचार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com