विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 08, 2020

कंगना रानौत ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है, उद्धव ठाकरे ने भी किया था: देवेंद्र फडणवीस

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत की ओर से मुंबई पुलिस को लेकर दिए गए बयान की निंदा की.

Read Time: 3 mins
कंगना रानौत ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है, उद्धव ठाकरे ने भी किया था: देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना. (फाइल फोटो)
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की ओर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को लेकर दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि कंगना का बयान पुलिस फोर्स का अपमान करने के बराबर है. सुशांत राजपूत केस में मुंबई पुलिस पर हमलावर रहीं कंगना रानौत ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें 'मूवी माफिया' से ज्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है और वो मुंबई पुलिस से सुरक्षा लेने की बजाय हिमाचल प्रदेश या फिर केंद्र से सुरक्षा देने का आग्रह करेंगी. सोमवार को उन्हें केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई.

महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में फडणवीस ने कहा कि वो मुंबई पुलिस की क्षमता से भली-भांति वाकिफ हैं, क्योंकि वो राज्य में पांच सालों के लिए मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव के अंदर आ सकती है.'

फडणवीस ने कहा कि सुशांत राजपूत की मौत की जांच को हैंडल करने का तरीका 'गलत' था, इसलिए जांच सीबीआई को मिल गई थी. उन्होंने कहा, 'क्या हो रहा था? 40 दिनों तक तहकीकात? यह आ बैल मार मुझे मार का एकदम सटीक उदाहरण था.'

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत के साथ वाकयुद्ध में भिड़े शिवसेना नेता संजय राउत बने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता

आरोप लगाए गए थे कि बीजेपी की ओर से सीबीआई जांच की मांग किए जाने की वजह से मुंबई पुलिस का मनोबल गिरा है, जिसे खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा कि कई विधायकों ने अलग-अलग वक्त पर पुलिस को लेकर अलग-अलग तरीके के बयान दिए हैं.  उन्होंने कहा, 'यहां तक कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कल्याण में एक रैली के दौरान कहा था कि पुलिस बस बर्तन धोने लायक है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संदर्भ बिना सम्मान के देना गलत है. उन्होंने कहा, 'भले ही हम विपक्ष में हैं, लेकिन उद्धवजी हमारे मुख्यमंत्री हैं.'

शिवसेना लगातार बीजेपी पर कंगना का बचाव करने के आरोप लगा रही है. बता दें कि कंगना रनौत सुशांत सिंह की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर हमला कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्तमान की महाराष्ट्र सरकार के दौरान मुंबई में रहने में डर लगता है. जिसपर संजय राउत ने जवाब दिया था कि अगर उन्हें डर लगता है तो उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए. राउत के इस बयान पर कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी, जिसका पूरे बॉलीवुड सहित आम लोगों ने भी विरोध किया था.

Video: अगर कंगना के पास पुख्ता सबूत है तो वह गृहमंत्री को सौंप दें: संजय राउत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
स्कूलों को मिले धमकी वाले ई-मेल को लेकर आया बड़ा अपडेट, IP एड्रेस के आधार पुलिस ने बुडापेस्ट पर जताया संदेह
कंगना रानौत ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है, उद्धव ठाकरे ने भी किया था: देवेंद्र फडणवीस
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Next Article
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;