MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- 'राहुल गांधी को इतना हाई-क्वालिटी का नशा कहां से मिलता है?'

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '10 दिनों में लोनमाफी, चीन को 15 मिनट में बाहर कर देना. जिन्होंने उन्हें (राहुल गांधी) को सिखाया है, उन्हें सैल्यूट करता हूं. उन्हें इतना हाई-क्वालिटी का नशा कहां से मिला?'

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- 'राहुल गांधी को इतना हाई-क्वालिटी का नशा कहां से मिलता है?'

किसानों के लोन और चीन के साथ सीमा विवाद पर राहुल के बयानों पर हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  (Narottam Mishra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी और भारत का चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर मोदी सरकार के रुख को निशाना बनाया था, जिसके बाद मिश्रा ने गुरुवार को उन्हें लेकर यह बयान दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '10 दिनों में लोनमाफी, चीन को 15 मिनट में बाहर कर देना. जिन्होंने उन्हें (राहुल गांधी) को सिखाया है, उन्हें सैल्यूट करता हूं. उन्हें इतना हाई-क्वालिटी का नशा कहां से मिला?'

दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा में चीन के साथ महीनों से चल रहे विवाद को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'कायर प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है. आज दुनिया में एक ही ऐसा देश है, जिसकी जमीन पर किसी दूसरे देश ने कब्जा जमाया है. भारत ऐसा अकेला देश है, जहां एक दूसरा देश आया और 1200 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर कब्जा जमा लिया. पीएम मोदी खुद को 'देशभक्त' बुलाते हैं और पूरे देश को पता है कि चीनी शक्तियां हमारे क्षेत्र में हैं, कैसे देशभक्त हैं वो? अगर हमारी सरकार होती तो हमने चीन को 15 मिनट के भीतर उठाकर बाहर फेंक दिया होता.'

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा- "मैं मास्क नहीं पहनता", कांग्रेस ने पूछा-"क्या कायदे बस आम लोगों के लिए हैं?"

इसके अलावा उन्होंने दिसंबर, 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा के चुनावों से पहले उन्होंने वादा किया ता कि वो सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर ही कांग्रेस की सरकार किसानों के लोनमाफी को लेकर एक योजना जारी करेगी. कांग्रेस दिसंबर में सत्ता में आई, हालांकि, 10 दिनों की बजाय लोनमाफी की घोषमा फरवरी में की गई.

वैसे नरोत्तम मिश्रा खुद भी मास्क को लेकर अपने एक बयान के चलते कुछ दिन पहले सबके निशाने पर आ गए थे. कोविड-19 के चलते लागू नियमों के मुताबिक, सबका मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन नरोत्तम मिश्रा पिछले कुछ महीनों में अधिकतर जगहों पर बिना मास्क के नजर आए थे, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, 'मैं मास्क नहीं पहनता, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.' हालांकि, इसके अगले दिन ही उन्होंने एक ट्वीट कर माफी मांगा था और कहा था कि उनसे गलती हो गई. अब वो खुद भी मास्क पहनेंगे और दूसरों को भी मास्क पहनने को कहेंगे.

(ANI से इनपुट के साथ)

Video: मास्क वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का यू-टर्न, बोले- गलती हो गई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com