कांगड़ा में आज अमित शाह की 'हुंकार रैली', हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसी

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव, बीजेपी सिर्फ जीतने की संभावना वाले लोगों को टिकट देगी

कांगड़ा में आज अमित शाह की 'हुंकार रैली', हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हुंकार रैली को संबोधित करेंगे.

खास बातें

  • बीजेपी के नेताओं ने रैली स्थल का दौरा किया
  • जल्द ही पीएम मोदी भी धर्मशाला में रैली को संबोधित कर सकते हैं
  • फिलहाल विधानसभा की 68 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी के पास
धर्मशाला:

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में शुक्रवार को 'हुंकार रैली' को संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश के बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय और क्षेत्र से बीजेपी सांसद शांता कुमार ने गुरुवार को रैली स्थल का दौरा किया. नड्डा ने कहा कि बीजेपी हिमाचल चुनावों के लिए जल्दी ही अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी. उन लोगों के नामों पर ही विचार किया जाएगा जिनके जीतने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : मोदीजी के कार्यकाल में भाजपा ने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को छोड़ दिया : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर विचार किया जा रहा है और वह जल्दी ही धर्मशाला में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं. मोदी ने अप्रैल में राज्य में एक रैली को संबोधित किया था.

VIDEO : कोर्ट में पेश हुए अमित शाह

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में 36 सीटें अभी कांग्रेस के पास हैं जबकि बीजेपी के पास 26 सीटें हैं.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com