पीएनबी घोटाले में चौतरफा घिरी बीजेपी ने राहुल गांधी और 'गीतांजलि जेम्स' के रिश्ते पर उठाए सवाल

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह भाजपा सरकार की जागरूकता की वजह से प्रकाश में आ पाया. यह संप्रग सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था. यह संप्रग का एक और घोटला है. हमारी जागरूकता और उपयुक्त कार्य-प्रणाली की वजह से यह मामला प्रकाश में आया."

पीएनबी घोटाले में चौतरफा घिरी बीजेपी ने राहुल गांधी और 'गीतांजलि जेम्स' के रिश्ते पर उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ( फाइल फोटो )

खास बातें

  • गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर हैं मेहुल चोकसी
  • मेहुल चोकसी हैं नीरव मोदी के रिश्तेदार
  • पीएनबी घोटाले पर राहुल गांधी ने उठाए हैं सवाल
नई दिल्ली:

बीजेपी ने नीरव मोदी  मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि  पंजाब नेशनल बैंक  में हुए 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार का एक और घोटाला है, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार की जागरूकता की वजह से सामने आया है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह भाजपा सरकार की जागरूकता की वजह से प्रकाश में आ पाया. यह संप्रग सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था. यह संप्रग का एक और घोटला है. हमारी जागरूकता और उपयुक्त कार्य-प्रणाली की वजह से यह मामला प्रकाश में आया."

मोदी सरकार पर कांग्रेस का हल्लाबोल जारी, कहा- सबसे बड़े 'बैंक लूट घोटाले' पर मोदी चुप क्यों?

साढ़े 5 साल में पीएनबी के डूबे 28,500 करोड़ रुपये, RTI से मिली जानकारी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार पूरी बैंकिंग प्रणाली को साफ करने के लिए असाधारण तरीका अपना रही है, जोकि संप्रग सरकार के कार्यकाल में बर्बाद कर दी गई थी. जावड़ेकर ने कांग्रेस से आभूषण बेचने वाली कंपनी गीतांजलि जेम्स  और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच रिश्ता भी जानना चाहा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने 13 सितंबर, 2013 को दिल्ली स्थित गीतांजलि जेम्स के एक कार्यशाला में शिरकत की थी और इसके एक दिन बाद यानी 14 सितंबर को ऋण के मामले में इलाहबाद बैंक के साथ बैठक हुई और एक और बैठक के बाद 17 सिंतबर को कंपनी को 1550 करोड़ रुपये का ऋण पास किया." जावड़ेकर ने कहा कि वर्ष 2013 में इलाहबाद बैंक के स्वतंत्र निदेशक दिनेश दुबे के इस मामले में आवाज उठाने के बावजूद, गीतांजलि जेम्स को ऋण दे दिया गया.

वीडियो :  क्या कहते हैं गीतांजलि रि‍टेल के पूर्व एमडी संतोष श्रीवास्‍तव

जावड़ेकर के अनुसार, "दुबे ने तब भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त सचिव से इसकी शिकायत की थी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई."उन्होंने इस मामले के लिए इस्तेमाल होने वाले 'घोटाला' शब्द को खारिज कर दिया और कहा कि यह बैंक धाखाधड़ी था, न कि सरकारी घोटाला. उन्होंने कहा, "इसका सरकार से कुछ लेना-देना नहीं है। इसकी तुलना 2जी, कॉमनवेल्थ व कोयला घोटाला से नहीं किया जा सकता. यह नेशनल हैराल्ड जैसे ही कांग्रेस पार्टी का एक और घोटाला है, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जमानत पर रिहा है."
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com