BSF ने गलती से सीमा पार कर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा क्षेत्र में गलती से प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को रविवार को पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया.

BSF ने गलती से सीमा पार कर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले किया

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले किया
  • गलती से पार कर था बॉर्डर
  • उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली
फिरोजपुर:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा क्षेत्र में गलती से प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को रविवार को पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया. बीएसएफ ने शनिवार को पाकिस्तान के कासुर जिले के रत्तनवाला गांव के रहने वाले हनीफ को पकड़ा था. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि हनीफ शाम करीब पांच बजे मबोके स्थित सीमा चौकी के पास घूमता हुआ पाया गया था. 

यह भी पढ़ें: BSF-पाक रेंजर्स सीमा पर गोलीबारी रोकने, शांति सुनिश्चित करने पर सहमत

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से गले का एक हार और एक साबुन बरामद हुआ. हालांकि, उसके पास से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. बाद में पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर सीमा चौकी पर फ्लैग मीटिंग की गयी और इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर हनीफ को उनके हवाले कर दिया गया.

VIDEO: बॉर्डर पर लगातार उकसा रहा है पाकिस्तान


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com