बाढ़ पीड़ित केरल को और सहायता देगी केंद्र सरकार : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केरल को बाढ़ राहत के लिए दी गई 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरिम सहायता थी

बाढ़ पीड़ित केरल को और सहायता देगी केंद्र सरकार : अरुण जेटली

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • तय प्रक्रिया के तहत केरल को और सहायता देगा केंद्र
  • केन्द्रीय टीमों के आकलन के बाद और धन दिया जाएगा
  • 500 करोड़ गृह मंत्रालय से, 100 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि केरल को बाढ़ राहत के लिए दी गई 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरिम सहायता थी. केन्द्रीय टीमों के आकलन के बाद केरल को और धन दिया जाएगा.    

केरल के मंत्रियों द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए जेटली ने कहा कि 600 करोड़ रुपये में से 500 करोड़ रुपये केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने, जबकि 100 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए गए हैं.    

जेटली ने कहा कि सहायता अंतरिम है और पुनर्वास के लिए और धन मुहैया कराया जाएगा.

VIDEO : एकजुट होकर केरल की मदद करने की जरूरत

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com