विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2020

चीन गलवान में अपनी गलती को छिपाने के लिए सैनिकों के मारे जाने की बात से कर रहा है इनकार- रिपोर्ट

चीन गलवान में हुए हिंसक झड़प में मारे गए चीनी सैनिकों के तथ्य को मानने को तैयार ही नहीं है.

Read Time: 3 mins
चीन गलवान में अपनी गलती को छिपाने के लिए सैनिकों के मारे जाने की बात से कर रहा है इनकार- रिपोर्ट
एक महीने बीत जाने के बाद भी चीन ने अब तक नहीं बताया कि इस झड़प में कितने चीनी सैनिकों की मौत हुई थी
वाशिंगटन:

चीन गलवान में हुए हिंसक झड़प (India China Clash) में मारे गए चीनी सैनिकों के तथ्य को मानने को तैयार ही नहीं है. अमेरिका की खुफिया एजेंसी के आकलन के अनुसार चीन की सरकार वहां के सैनिकों के परिवारों पर अंतिम संस्कार समारोह आयोजित नहीं करने का दबाव डाल रही है. बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें दोनों देशों के सैनिकों की जान गई थी. भारत ने बिना किसी झिझक के यह स्वीकार किया हमारे 20 जवान LAC पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. देश में उन्हें नायकों की तरह माना गया. 

पीएम मोदी (PM Modi) ने भी 28 जून को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम में सेना के जवानों की शहादत को नमन किया तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बलिदान जाया नहीं जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस घटना के करीब एक महीने बीत जाने के बाद चीन की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि इस झड़प में कितने सैनिकों की मौत हुई थी. बल्कि मारे गए चीनी सैनिकों के परिवारों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. चीनी सरकार न सिर्फ चीनी सैनिकों के हताहत होने की बात को खारिज कर रही है बल्कि उन्हें दफनाने से भी इनकार कर रही है.अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार चीन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है कि उसने बीजिंग में हुई गलती को छिपाने के लिए अपने ही सैनिकों को मार दिया है.  

बता दें कि भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशुल में चौथे दौर की बातचीत हो रही है. दोनों देशों के बीच LAC पर तनाव कम करने को लेकर यह चर्चा आज सुबह 11.30 बजे शुरू हुई. इस बार की बैठक में पैंगोंग त्सो और देपसांग को लेकर बातचीत हुई. भारत की ओर से पैंगोंग त्सो में चीनी सेना के पीछे हटने और अप्रैल 2020 की यथास्थिति कायम रखने पर बात हुई. 

Video: गलवान घाटी में दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कौन हैं मोहम्मद मोखबर, जो ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने हैं?
चीन गलवान में अपनी गलती को छिपाने के लिए सैनिकों के मारे जाने की बात से कर रहा है इनकार- रिपोर्ट
पुणे : बेवफाई के शक में एक शख्स ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट में ताला लगा दिया
Next Article
पुणे : बेवफाई के शक में एक शख्स ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट में ताला लगा दिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;