PM की विदेश यात्राओं का खर्च 'गोपनीय' नहीं, Air India को देनी होगी जानकारी : CIC

केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एयर इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं पर हुए खर्च से संबंधित पूरे रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया

PM की विदेश यात्राओं का खर्च 'गोपनीय' नहीं, Air India को देनी होगी जानकारी : CIC

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सीआईसी ने Air India से मांगा रिकॉर्ड
  • पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च के रिकॉर्ड की मांग
  • 'वाणिज्यिक गोपनीयता तथा विश्वास संबंधी क्षमता के तहत रोका नहीं जा सकता'
नई दिल्ली:

केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एयर इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं पर हुए खर्च से संबंधित पूरे रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया. सीआईसी ने रेखांकित किया कि चूंकि खर्च सरकारी राजस्व से हुआ तो इसे वाणिज्यिक गोपनीयता तथा विश्वास संबंधी क्षमता के तहत रोका नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: कोप्पल में बोले पीएम मोदी, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए 'नामदार' को गरीब औरत की तकलीफ का पता कैसे चल सकता है

आयोग ने एयर इंडिया के केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी की इन दलीलों को खारिज किया कि सूचना वाणिज्यिक गोपनीयता से संबंधित है.

VIDEO: सकारात्‍मक रही भारत-चीन वार्ता, कई मुद्दों पर हुई बात


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com