विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2020

सीएम अमरिंदर सिंह ने किसानों से कहा, अमित शाह की अपील स्वीकार करें

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार अपने मुद्दों को हल करने के लिए शुरुआती बातचीत का मार्ग प्रशस्त होगा

सीएम अमरिंदर सिंह ने किसानों से कहा, अमित शाह की अपील स्वीकार करें
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री की एक तय स्थान पर शिफ्ट होने की अपील स्वीकार कर लें. इस प्रकार अपने मुद्दों को हल करने के लिए शुरुआती बातचीत का मार्ग प्रशस्त होगा. अमित शाह ने किसानों की सभी मांगों और समस्याओं पर विचार करने की बात कही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील स्वीकार करें और अपने प्रदर्शन को तय स्थल पर ले जाएं ताकि उनके मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान होने का रास्ता निकल सके.

सिंह का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को किसानों से यह अपील करने के बाद आया है कि वे (किसान) विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि शाह द्वारा किसानों के साथ बातचीत की पेशकश यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार किसानों को सुनने के लिए तैयार है और यह एक स्वागतयोग्य कदम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर मौजूदा गतिरोध का समाधान सिर्फ बातचीत है.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: