दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की हालत में सुधार, अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना

मनीष सिसोदिया को प्लेटलेट कम होने और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद गुरुवार शाम को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की हालत में सुधार, अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस और डेंगू से पीड़ित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार हो रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. बता दें कि डिप्टी सीएम सिसोदिया कोरोना और डेंगू के चलते दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में बीते हफ्ते भर्ती हुए थे. सिसोदिया को मैक्स साकेत अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा 'अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 1 से 2 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगा.'

यह भी पढ़ें-  अगले दो हफ्तों में गिर जाएगा कोरोना का ट्रेंड, दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर का दावा

मैक्स अस्पताल के सूत्रों ने भी बताया कि सिसोदिया ठीक हो रहे हैं . सिसोदिया को प्लेटलेट कम होने और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद गुरुवार शाम को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें दक्षिणी दिल्ली में स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया और बाद में प्लाज्मा पद्धति से उनका उपचार किया गया.

उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी हालत अब बेहतर है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री को दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.''

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1984 नए मामले आए सामने, 37 मरीजों की मौत

सिसोदिया 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और वह घर पर पृथक-वास में थे . वह बुधवार को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए थे और एक दिन बाद उनके डेंगू से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी )

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com