विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 09, 2019

कांग्रेस में घमासान : राशिद अल्वी ने कहा- दुश्मनों की ज़रूरत नहीं, घर में आग लग रही घर के चिराग से

सलमान खुर्शीद के बयान पर अल्वी ने कहा- कांग्रेस नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए, इससे पार्टी कमजोर होती है

Read Time: 5 mins

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई.

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद की ओर से की गई पार्टी की कटु आलोचना पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं है घर में आग घर के ही चिराग से लग रही है. राशिद अल्वी ने NDTV से कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. इससे पार्टी कमजोर होती है. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'कांग्रेस की जो स्थिति है उसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव जीतने की संभावना नहीं है.' खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया है.

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद राशिद अल्वी ने NDTV से कहा कि 'बीजेपी का तो काम है मुद्दा बनाना. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हैं. ऐसे मौकों पर कांग्रेस के लीडरों को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. इससे कांग्रेस पार्टी कमजोर होती है. इलेक्शन में कमज़ोरी आती है.'

राशिद अल्वी ने कहा कि 'इन बयानात की रोशनी में आज ऐसा लग रहा है कि शायद कांग्रेस पार्टी को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं है. घर को आग लग गई घर के चिराग से...ऐसी स्थिति लग रही है. लीडरशिप को इस तरफ तवज्जो देनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'पार्टी के अंदर मुद्दों को उठाना चाहिए, बजाय कि मीडिया से बात की जाए.' उन्होंने कहा कि 'सोनिया गांधी की लीडरशिप में 2004 में हमने सरकार बनाई, जबकि उम्मीद नहीं थी. लोगों के इन बयानों पर अंकुश लगना चाहिए.'

'शस्त्र पूजा' को खड़गे ने 'तमाशा' बताया तो कांग्रेस के अंदर से ही उठने लगीं आवाजें, BJP का भी पलटवार

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है और अपना भविष्य तक तय नहीं कर सकती.' उन्होंने कहा कि 'हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता (राहुल गांधी) हमें छोड़कर चले गए.' उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अब भी पार्टी की निष्ठा है. उनके जाने के बाद यह एक तरह का खालीपन है.'

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने पार्टी की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे से संकट बढ़ा है. उनके इस फैसले के कारण पार्टी हार के बाद जरूरी आत्मनिरीक्षण भी नहीं कर पाई. हम विश्लेषण के लिए भी एकजुट नहीं हो सके कि हम लोकसभा चुनाव में क्यों हारे?' खुर्शीद ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि न केवल आगामी विधानसभा चुनावों में बल्कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है.'

कांग्रेस में 'घमासान': सलमान खुर्शीद ने कहा- हमारे नेता हमें छोड़ गए, बेहद बुरे दौर से गुज़र रही है पार्टी

खुर्शीद ने यह भी कहा कि वे पार्टी प्रमुख की अस्थाई व्यवस्था से खुश नहीं हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी जल्दबाजी में पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ गए. उन्होंने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि हमें विश्वास नहीं है कि हम लौटेंगे. लौटने के लिए पूरी तैयारी हो जाए, इसके लिए पार्टी को तुरंत कुछ कदम उठाने होंगे. विलंब होने का कारण है कि हमारे नेता राहुल गांधी जी हमें छोड़ गए. हम चाहते थे और चाहते हैं कि राहुल अध्यक्ष रहें. बहुत लोगों ने उनसे विनती भी की कि वे अध्यक्ष रहें. लेकिन उनका अपना एक मत था एक सोच थी कि अब अध्यक्ष नहीं रहेंगे.'

खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की टिप्पणी आई. उन्होंने कहा कि 'सलमान खुर्शीद ने माना कि राहुल गांधी भाग गए. सोनिया गांधी अपने आपको स्टॉप गेप अरेंजमेंट कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखती हैं. उनके बयान का अर्थ है कि कांग्रेस 'नेता विहीन' 'नीति विहीन' और 'नीयत विहीन' है.'

'घर का भेदी लंका ढाये' वाली कहावत हरियाणा चुनाव में होगी चरितार्थ! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने दिया बड़ा बयान

VIDEO : सलमान खुर्शीद ने कहा- हमारे नेता ही छोड़ गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पैसेंजर ने ड्राइवर से AC ऑन करने कहा तो भड़क गया, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे
कांग्रेस में घमासान : राशिद अल्वी ने कहा- दुश्मनों की ज़रूरत नहीं, घर में आग लग रही घर के चिराग से
पहले पत्नी का मर्डर कर सिर गोद में रखा, फिर सेल्फी ली और खुद भी फंदे से लटक गया
Next Article
पहले पत्नी का मर्डर कर सिर गोद में रखा, फिर सेल्फी ली और खुद भी फंदे से लटक गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;