
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली विदेश यात्रा पर (फाइल फोटो)
खास बातें
- कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है
- खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे
- शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से भी मुलाकात की संभावना है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को बहरीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान वह अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें
''वे 36 पर आउट हो गए थे, हम 44 पर'': टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज जीत में छुपा कांग्रेस के लिए संदेश...
जेपी नड्डा के आरोपों पर राहुल गांधी का करारा जवाब, 'मैं क्या करता हूं, ये देश अच्छी तरह से जानता है'
राहुल गांधी, उनका परिवार और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे : जे.पी. नड्डा ने पूछे तीखे सवाल
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- 'बीत गए चार साल, कब आएगा लोकपाल ?
राहुल बहरीन के राजकीय अतिथि होंगे. उनके शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से भी मुलाकात की संभावना है. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में सोमवार को हिस्सा लेंगे.
बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. वह भारतीय मूल के कारोबारियों से भी सोमवार को बातचीत करेंगे.
NRIs are the true representatives of our soft power and the brand ambassadors of our nation across the globe. Looking forward to meeting and addressing fellow countrymen in Bahrain tomorrow.
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 7, 2018
राहुल ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनिवासी भारतीय हमारी सौम्य ताकत के वास्तविक प्रतिनिधि एवं विश्व में हमारे देश के दूत होते हैं. बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं.’’ राहुल के नौ जनवरी को भारत लौटने की संभावना है.
VIDEO: अरुण जेटली पर ट्वीट करने पर राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव