PNB घोटाला : रविशंकर प्रसाद ने चिदंबरम पर साधा निशाना, कहा-आपने मेहुल चोकसी की कंपनी को 'आशीर्वाद' दिया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को बैंक फ्रॉड को लकर कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौरान एक भी एनपीए नहीं हुआ है.

PNB घोटाला : रविशंकर प्रसाद ने चिदंबरम पर साधा निशाना, कहा-आपने मेहुल चोकसी की कंपनी को 'आशीर्वाद' दिया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

खास बातें

  • रविशंकर प्रसाद का बैंक फ्रॉड को लेकर कांग्रेस पर पलटवार
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- कांग्रेस पार्टी सुधार विरोधी है
  • बोले, मोदी सरकार के दौरान एक भी एनपीए नहीं हुआ
नई दिल्ली:

बैंक फ्रॉड और NPA को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के द्वारा शुरू की गई योजना से पीएनबी घोटाले के आरोपियों मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की मदद की गई.

यह भी पढ़ें : पीएनबी घोटाला : सीबीआई ने नीरव, मेहुल की कंपनियों के चार अधिकारियों को किया गिरफ्तार

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ज्वेलरी की इम्पोर्ट को लेकर एक 80:20 योजना यूपीए सरकार लेकर आई थी. पहले इस स्कीम में केवल सरकारी कंपनी को रखा गया था, लेकिन यूपीए सरकार ने 16 मई 2014 को तत्कालिन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 80:20 योजना के तहत 7 निजी कंपनियों को आशीर्वाद दिया. इसमें गीतांजलि ज्वेलर्स भी शामिल थी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा की चिदंबरम जी को यह बताना चाहिए कि नियम में बदलाव करके उन्होंने क्यों फायदा दिया. 
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजकल कांग्रेस NPA पे बात करते हैं, लेकिन 2008-18 के बीच 6 लाख करोड़ एडवांस बैंकों के द्वारा दिये गए, जो मार्च 2014 तक 52.1 लाख करोड़ हो गए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के अर्थतंत्र को कांग्रेस ने तार-तार कर दिया था. केंद्रीय मंत्री कांग्रेस पार्टी भय और भ्रम की राजनीति कर रही है, ये निंदनीय है. कांग्रेस बार-बार हारती है, लेकिन वो बाज नहीं आते. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुधारविरोधी पार्टी है. 

यह भी पढ़ें : PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

लेकिन हम साफ कर देना चाहते है कि एक भी भ्रष्ट को नहीं छोड़ा जाएगा. कद और पद के आड़ में कोई बच नही सकता. 
बीजेपी पूरे देश में कांग्रेस के भय और भ्रम की राजनीति को एक्सपोज़ करने के लिए बड़ा अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी टेक्नोलॉजी पर विश्वास नहीं करती है. आधार कांग्रेस पार्टी लेकर आई और उसका सबसे ज्यादा विरोध वही कर रही है. इनके नेता और वकील संसद में आधार के खिलाफ बोलते हैं और कोर्ट में भी आधार के खिलाफ बोलते भी है. कांग्रेस पार्टी को टेक्नॉलजी पर भरोसा नहीं करती क्योंकि टेक्नोलॉजी से पारदर्शिता आती है.

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का जो भय और भ्रम का प्रयोजन है वह आपने नोटबंदी में देखा है. राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था. कांग्रेस पार्टी सुधार विरोधी है. क्योंकि सुधार होगा तो देश में पारदर्शिता आएगी. देश में जवाबदेही आएगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस पार्टी सुधार-विरोधी है.

VIDEO : बैंक फ्रॉड पर सरकार की सख्ती


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने त्रिपुरा की जीत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की जीत देश के लिए एक बहुत दूरगामी जीत है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com