
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
पंजाब कांग्रेस को विश्वास है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 13 सीटों पर अपने बलबूते जीत हासिल कर लेगी. इस चुनाव में कांग्रेस ने किसी भी पार्टी से चुनावी गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.
पंजाब कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में पार्टी को गठबंधन करने की आवश्यकता नहीं है. पार्टी अपने दम पर सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी की गठबंधन समिति को अपने विचारों से अवगत करा दिया है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक के दौरान पार्टी मामलों पर चर्चा हुई, खास तौर से आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े मसलों पर.
(इनपुट भाषा से)
पंजाब कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में पार्टी को गठबंधन करने की आवश्यकता नहीं है. पार्टी अपने दम पर सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी की गठबंधन समिति को अपने विचारों से अवगत करा दिया है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक के दौरान पार्टी मामलों पर चर्चा हुई, खास तौर से आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े मसलों पर.
(इनपुट भाषा से)