दिल्ली में चौथी बार कोरोना वायरस के मामले और मौतें देश भर में सबसे ज्यादा

Delhi Corona Cases : दिल्ली में इससे पहले 17, 18 और 19 नवंबर को देश भर में सर्वाधिक मामले और मौतें दर्ज की गई थीं. दिल्ली में कोरोना के कुल केस 5,23,117 तक पहुंच गए हैं. जबकि मौतों की तादाद 8270 तक पहुंच गई है.

दिल्ली में चौथी बार कोरोना वायरस के मामले और मौतें देश भर में सबसे ज्यादा

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में चौथी बार कोरोना के कुल मामले और मौतें सर्वाधिक स्तर पर रहीं

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Cases) में भले ही मामूली कमी आई हो लेकिन अभी राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में नए मरीज और मौतों के मामले में सामने आ रहे हैं. शनिवार को दिल्ली में 5879 नए मामले और 111 मरीजों की मौतें दर्ज की गईं. यह पूरे देश में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों का रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र में इस दौरान 5760 और केरल में 5770 नए केस दर्ज किए गए. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में 62 और केरल में 25 मौतें दर्ज की गईं, जो दिल्ली से काफी कम थीं. दिल्ली में दीपावली के वक्त रोज कोरोना की नए मामले 7 से 8 हजार तक पहुंच गए थे.

दिल्ली में इससे पहले 17, 18 और 19 नवंबर को देश भर में सर्वाधिक मामले और मौतें दर्ज की गई थीं. दिल्ली में कोरोना के कुल केस 5,23,117 तक पहुंच गए हैं. जबकि मौतों की तादाद 8270 तक पहुंच गई है. दिल्ली में गुरुवार 19 नवंबर को 6608 नए मामले और 118 मौतें हुई थीं. महाराष्ट्र में उस दिन 5640 नए मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में 18 नवंबर को 7546 नए मरीज और 131 मौतें रिकॉर्ड की गई थीं. राजधानी में उसी दिन कोरोना के कुल मरीज पांच लाख पार कर गए थे. महाराष्ट्र में उस दिन 5535 मामले औऱ 100 मौतें हुई थीं.  दिल्ली में 17 नवंबर को 6396 केस औऱ 99 मौतें दर्ज की गई थीं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकवरी रेट 90.82% रहा. जबकि 39,741 सक्रिय मरीजों के साथ एक्टिव मरीज़ की दर 7.59% है. राज्य में मृत्यु दर 1.58% और पॉजिटिविटी रेट 12.9% है. पिछले 24 घंटे में 5879 नए मामलों के साथ कुल मरीज 5,23,117 हो गए हैं. जबकि 6963 मरीज ठीक हुए. अब तक राज्य में 4,75,106 कुल मरीज ठीक हुए. राज्य में मौतों का कुल 8270 पहुंच गया है. हालांकि राज्य में टेस्ट काफी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 45,562 टेस्ट हुए, इनमें 21,845 आरटीपीसीआर शामिल हैं. राज्य में अब तक कुल जांच 57,61,078 तक पहुंच गए हैं.