महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 3 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,348 नए मरीज

Maharashtra Coronavirus Updates: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है.

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं राज्य में अब तक 11,596 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां 8348 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,937 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 144 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण के चलते हो गई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,596 हो गई.

अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1186 नए मरीज सामने आए जबकि 65 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में मरीजों की की कुल संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई है जिनमें से 23,917 एक्टिव मामले हैं. पुणे की बात करें तो यहां भी 1589 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 36,808 हो गई है.

बता दें कि भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 34,884 नए मामले आए. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

देश के 28 फीसदी कोरोना मामले महाराष्ट्र से, नए हॉटस्पॉट ने चिंता बढ़ायी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com