कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 380 की मौत, 19 हजार से ज्यादा केस आए सामने

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 19,500 नए मामले आए हैं.  इसी के साथ, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.48 लाख के पार पहुंच गया है

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 380 की मौत, 19 हजार से ज्यादा केस आए सामने

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5.5 लाख के करीब (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की कोरोना से मौत
  • एक दिन में 19000 से ज्यादा मामले आए सामने
  • कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,48,318 हुई
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 19,500 नए मामले आए हैं.  इसी के साथ, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.48 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 3,21,723 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

आंकड़ों के मुताबिक, 28 जून यानी रविवार को 1,70,560 नमूनों का परीक्षण किया गया. वहीं 28 जून तक कुल  83,98, 362 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट अर्थात् परीक्षण के बाद लोगों के पॉजिटिव निकलने की दर 11.40 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले दस दिनों में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ी है. 20 जून को पॉजिटिविटी रेट 7.64 प्रतिशत थी, जो 29 जून को बढ़कर 11.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है. इसमें से दो तिहाई मौतें अकेले अमेरिका और यूरोप में हुई हैं. रविवार रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुके COVID-19 से अब तक 500,390 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,00,99,576 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. अमेरिका में कोरोना से 1,25,747, ब्राजील में 57,622 और ब्रिटेन में 43,550 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई देश कोरोना के केवल सबसे गंभीर मामलों का परीक्षण कर रहे हैं.

वीडियो: दिल्ली के LNJP अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना की वजह से मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com