Coronavirus: बिहार में सभी मॉल, जिम, स्विमिंग पुल 31 मार्च तक बंद किए गए

बिहार सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राज्य में सभी मॉल , जिम , स्विमिंग पुल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है.

Coronavirus: बिहार में सभी मॉल, जिम, स्विमिंग पुल 31 मार्च तक बंद किए गए

खास बातें

  • बिहार सरकार ने लिया अहम फैसला
  • बिहार में सभी मॉल 31 मार्च तक बंद
  • कोरोना को लेकर बिहार सरकार हरकत में
पटना:

देश भर में कोरोना को लेकर खौफ बढ़ता ही जा रहा है, बिहार सरकार ने भी राज्य में सभी मॉल को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राज्य में सभी मॉल , जिम , स्विमिंग पुल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही राज्य के सभी अन्य स्थानों पर सतर्कता भी बढ़ा दी गयी है. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. यही नहीं, इस बीमारी से मौत होने पर मरीज के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की थी. कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों को राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्रा अशोक में रखा जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था का जा रही है.

फौजी के कोरोनावायरस पीड़ित होने के बाद सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों को 'बैटल मोड' में डाला  

गौरतलब  है कि भारत वर्तमान में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरे स्टेज में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है) नहीं हुआ है. वर्तमान में 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. करीब 7,000 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. भारत में इससे 145 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत कोशिश कर रहा है कि वह कोरोना वायरस के स्टेज-3 में नहीं पहुंचे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना को लेकर बढ़ी एहतियात, रेलवे ने भी उठाए कई कदम