देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 941 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 50,921 हो गई. हालांकि वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी कोविड-19 के 6,76,900 मरीज उपचाराधीन हैं. आईसीएमआर के अनुसार देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई.
Coronavirus Updates in Hindi:
बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या सोमवार को 542 पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,618 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन और गया एवं किशनगंज जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,186 नये मामले सामने आये जबकि 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गये जबकि 288 और मरीजों की जान चली गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,318 हो गयी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से 43 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,892 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोविड-19 के सिर्फ चार नए मामले सामने आए, जिससे इस इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 2,672 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2,672 मामलों में, 2,333 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मौत का आंकड़ा 4214 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 740 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1,38,301 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामले एक सप्ताह पहले के मुकाबले तेजी से दोगुना हुए और वायरल संक्रमण की औसत दर भी बढ़ गई. यह जानकारी नगर निकाय ने दी. गत आठ अगस्त को, देश की वित्तीय राजधानी ने सबसे धीमी दोगुनी दर 89 दिन और सबसे कम वृद्धि दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के 143 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 7,222 मामले हो गए. राज्य में इस रोग से पीड़ित चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 59 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब 1,859 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 5,286 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,294 हो गई. राज्य में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 163 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 4,156 हो गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 244 तक पहुंच गयी है.