Coronavirus India Updates: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए

भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है.

Coronavirus India Updates: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है. भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.

इसके पहले रविवार को समाप्त 24 घंटों में Covid-19 (Coronavirus)  के 45,674 मामले दर्ज हुए थे, जबकि शनिवार को नए मामलों की संख्या 50,356 थी. ताजा आंकड़ों में ठीक होने मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक है. पिछले कई दिनों से यह ट्रेंड बरकरार है. इससे कोरोनावायरस के एक्टिव केसों में भी कमी आई है. देश में अब तक  78,68,968 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या (Corona Active Cases) की संख्या घटकर 5,12,665 रह गई है.

Nov 09, 2020 23:09 (IST)
केरल में कोविड-19 के 3,593 नए मामले आए, मृतक संख्या 1,714 पर पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आई है. प्रदेश में सोमवार को 3,593 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,89,702 हो गई, वहीं 22 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,714 हो गई.
Nov 09, 2020 23:03 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,352 हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,542 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 153 जम्मू संभाग से तथा 307 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं.
Nov 09, 2020 22:59 (IST)
पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 4396 लोग संक्रमण मुक्त हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को सबसे अधिक 4396 लोग संक्रमण मुक्त हुये. इसके साथ ही राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 367850 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के आज 3,907 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,09,221 हो गयी.
Nov 09, 2020 22:27 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5023 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 5023 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,552 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 71 मरीजों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 7060 हो गया.
Nov 09, 2020 21:50 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,392 नए मामले, 11 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,392 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,44,359 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई.
Nov 09, 2020 21:41 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले, सात मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1151 तक पहुंच गई. वहीं, इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,477 हो गयी है.
Nov 09, 2020 20:12 (IST)
कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के दो दिन बाद केरल के राज्यपाल अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सात नवंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके दो दिन बाद सोमवार को उन्हें त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. नई दिल्ली से लौटने के बाद खान(68) संक्रमित पाए गए थे. राजभवन की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई.
Nov 09, 2020 18:01 (IST)
कोरोना के नए मामलों में दिल्ली ने महाराष्ट्र और केरल को भी पछाड़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के एक दिन में सामने आए 45,903 नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में अब महाराष्ट्र और केरल से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां 24 घंटे में 7,745 नए मामले सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ने सात नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ दिया था.
Nov 09, 2020 14:43 (IST)
TATAMD ने Covid-19 के लिए बनाई नई टेस्टिंग किट

टाटा मेडिकल एण्ड डायग्नॉस्टिक्स लिमिटेड (टाटाएमडी) ने सोमवार को कोविड- 19 के लिए नई जांच किट जारी की है. कंपनी ने दावा किया है कि यह मौजूदा परीक्षण के मुकाबले अधिक सरल और सक्षम है. इससे देशभर में परीक्षण करने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. कंपनी के इस परीक्षण को 'टाटाएमडी चेक' नाम दिया गया है और इसे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद - इंस्टीट्यूट आफ जिनोमिक्स एण्ड इंटग्रेटिव बॉयलॉजी (सीएसआईआर- आईजीआईबी) के साथ भागीदारी में विकसित किया गया है. (भाषा)
Nov 09, 2020 12:55 (IST)
पुडुचेरी में कोरोनावायरस के 63 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोनावारयस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में इस संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पिछले 24 घंटे में 63 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,900 हो गई. पिछले 24 घंटे में 2,530 नमूनों की जांच की गई. (भाषा)
Nov 09, 2020 11:44 (IST)
महाराष्ट्र में दर्ज हुईं सबसे ज्यादा मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 490 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 125 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा दिल्ली के 77, पश्चिम बंगाल के 59, उत्तर प्रदेश के 26, केरल के 24, कर्नाटक के 22 और तमिलनाडु के 20 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक वायरस से 1,26,611 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें से सबसे अधिक 45,240 लोग महाराष्ट्र के थे. वहीं कर्नाटक के 11,391, तमिलनाडु के 11,344 , पश्चिम बंगाल के 7,294, उतर प्रदेश के 7,206 , दिल्ली के 6,989, आंध्र प्रदेश के 6,791, पंजाब के 4,318 और गुजरात के 3,760 लोग थे. (भाषा)
Nov 09, 2020 10:04 (IST)

पॉजिटिविटी रेट 5.5% पर

रोज का पॉजिटिविटी रेट 5.5% पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 8,35,401 कोरोना टेस्ट हुए हैं, वहीं देश में अब तक कुल 11,85,72,192 टेस्ट कराए जा चुके हैं.

Nov 09, 2020 10:04 (IST)
एक दिन में ठीक हुए 48,405 मरीज

पिछले 24 घंटों में 48,405 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5,09,673 है. वहीं, कोरोना से अब तक कुल 79,17,373 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 92.6% चल रहा है, वहीं मृत्यु दर 1.5% पर है. 
Nov 09, 2020 09:56 (IST)
सोमवार को दर्ज हुए 45,903 नए मामले

भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.
Nov 09, 2020 08:00 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 801 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,144 हो गई. इसके अलावा इस अवधि में संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,22,612 हो गयी है. 
Nov 09, 2020 07:59 (IST)
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,700 से अधिक नए मामले सामने आए
 
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 7,745 नए मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

Nov 09, 2020 07:59 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले, 11 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 891 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,77,359 हो गई है. 
Nov 09, 2020 07:59 (IST)
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद बिहार में 2015 से अधिक मतदान

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में वर्ष 2015 की तुलना में अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस बार प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 57.05 रहा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में यह स्पष्ट हुआ है.