Coronavirus: ‘गगनयान’ के पहले मानव रहित मिशन में हो सकती है देरी

अंतरिक्ष में भारत की महत्वकांक्षी यात्रा ‘गगनयान’ से पहले इस साल अंतरिक्ष में जांच के तौर पर मानवरहित मिशन की तैयारी थी लेकिन COVID-19 को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से इसकी तैयारियों पर असर पड़ा है और अब इस उड़ान में कुछ विलंब हो सकता है.

Coronavirus: ‘गगनयान’ के पहले मानव रहित मिशन में हो सकती है देरी

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते मिशन गगनयान में हो सकती है देरी.

खास बातें

  • इस साल अंतरिक्ष में जांच के तौर पर मानवरहित मिशन की तैयारी थी
  • COVID-19 को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से इसकी तैयारियों पर असर पड़ा
  • अब इस उड़ान में कुछ विलंब हो सकता है.
बेंगलुरु:

अंतरिक्ष में भारत की महत्वकांक्षी यात्रा ‘गगनयान' से पहले इस साल अंतरिक्ष में जांच के तौर पर मानवरहित मिशन की तैयारी थी, लेकिन COVID-19 को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से इसकी तैयारियों पर असर पड़ा है और अब इस उड़ान में कुछ विलंब हो सकता है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पहले बताया था कि वह गगनयान से पहले आजमाइश के तौर पर दो मानवरहित विमान भेजेंगे, जिसमें से एक दिसंबर 2020 में उड़ान भरने वाला है और दूसरा जुलाई 2021 में रवाना होगा. अब इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘COVID-19 की वजह से कुछ बाधाएं आई हैं लेकिन अब भी पुष्टि (विलंब) नहीं की जा सकती है. हमारे पास अब भी छह महीने का समय है. हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हम वहां पहुंच सकते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘थोड़ा इधर-उधर (समय सारिणी में) हो सकता है लेकिन इसका भी पता तभी चलेगा जब हम पूरा मूल्यांकन करेंगे… अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जो टीम अभी इस परियोजना पर काम कर रही है उसने कुछ ऐसा (विलंब को लेकर) संकेत नहीं दिया है.'

इसरो की योजना पहली उड़ान में मानव आकृति वाले ‘व्योमित्र' को भेजना है. अंतरिक्ष एजेंसी की योजना 2022 में 10,000 करोड़ रूपये की लागत वाले ‘गगनयान' को अंतरिक्ष में भेजने की है. देश 2022 में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा. भारतीय वायु सेना के चार पायलट (गगनयान परियोजना के संभावित उम्मीदवार) मॉस्को में अभी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: Gaganyaan में उड़ान भरने को तैयार है ये 'अर्धमानवी'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)