COVID-19 : सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले, 2900 से अधिक कर्मी चपेट में

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और दो अन्य बलों NSG और NDRF में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए.

COVID-19 : सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले, 2900 से अधिक कर्मी चपेट में

सेना में 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए.

खास बातें

  • NSG और NDRF में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए
  • इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए.
  • इन बलों में COVID-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और दो अन्य बलों NSG और NDRF में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए. हालिया आंकड़ों के मुताबिक, इन बलों में COVID-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है. CAPF के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) आते हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, CAPF, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) में मंगलवार तक COVID-19 के कुल 2,981 मामले सामने आए हैं. इसके मुताबिक, CRPF में संक्रमण के सबसे अधिक 910 मामले हैं, जिसके बाद BSF में 791, CISF में 653 और ITBP में 281 मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, NSG में कुल 68 जबकि NDRF में 152 मामले सामने आ चुके हैं.

अब तक 1,810 कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं जबकि केवल 1,148 उपचाराधीन हैं. इसके मुताबिक, मंगलवार को इन बलों में संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए. इनमें से BSF में 31, CISF में 29, CRPF में 15, NDRF में छह, ITBP में तीन और SSB में एक मामला सामने आया. वहीं, 840 से अधिक कर्मियों के जांच नतीजे आना बाकी हैं.

VIDEO: खबरों की खबर: पतंजलि का कोरोना की दवा बनाने का दावा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)