क्रू सदस्यों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए : एयर इंडिया

एअरलाइन ने कहा, ‘यह काफी भयावह है कि कई इलाकों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और पड़ोसियों ने ऐसे क्रू सदस्यों का बहिष्कार करना, उनको अपनी ड्यूटी करने से रोकना या पुलिस को बुलाना शुरू कर दिया है क्योंकि क्रू अपने काम के सिलसिले में विदेश गए थे.’

क्रू सदस्यों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए : एयर इंडिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • RWA और पड़ोसी बहिष्कार कर रहे हैं
  • विदेश जाने वाले क्रू सदस्यों का हो रहा है बहिष्कार
  • कंपनी लोगों के इस व्यवहार की निंदा की
नई दिल्ली:

एअर इंडिया के ऐसे क्रू सदस्यों का रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और पड़ोसी बहिष्कार कर रहे हैं और पुलिस को बुला रहे हैं जो अपनी ड्यूटी के लिए विदेश गए थे. यह जानकारी रविवार को विमानन कंपनी ने दी. एअरलाइन ने कहा, ‘यह काफी भयावह है कि कई इलाकों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और पड़ोसियों ने ऐसे क्रू सदस्यों का बहिष्कार करना, उनको अपनी ड्यूटी करने से रोकना या पुलिस को बुलाना शुरू कर दिया है क्योंकि क्रू अपने काम के सिलसिले में विदेश गए थे.'

इसने कहा कि ये ‘निगहबान' ‘आसानी से' भूल गए कि एअर इंडिया के क्रू कोरोना प्रभावित देशों से ढेर सारे लोगों को सुरक्षित घर तक लेकर आए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य मंत्रियों ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की प्रशंसा की है. 

Coronavirus: देश के 80 छोटे-बड़े शहरों को कर दिया गया लॉकडाउन, क्या आप जानते हैं इसके मायने?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, रोम में फंसे 262 भारतीयों को रविवार को विशेष विमान से वापस लाया गया. एअरलाइन ने कहा, ‘हम सभी संबंधित पक्षों और खासकर कानून लागू करने वाली एजेंसियों से अपील करना चाहते हैं कि सुनिश्चित करें कि हमारे क्रू सदस्यों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)