Cyclone Fani: भारी बारिश, तेज़ हवाएं, बत्ती गुल और अशांत समुद्र, तस्‍वीरों में देखें तूफान फानी का कहर

Cyclone Fani News: तूफान फानी (Cyclone Fani) ने ओडिशा में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पूरे ओडिशा (Odisha) में मूसलाधार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं.

Cyclone Fani: भारी बारिश, तेज़ हवाएं, बत्ती गुल और अशांत समुद्र, तस्‍वीरों में देखें तूफान फानी का कहर

Cyclone News: तूफान फानी ओडिशा में कहर बरपा रहा है

खास बातें

  • तूफान फानी ने ओडिशा में कहर बरपाना शुरू कर दिया है
  • तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है
  • जगह-जगह पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं
भुवनेश्‍वर:

चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ने ओडिशा (Odisha) के तटीय इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. फानी तूफान ने आज सुबह करीब साढ़ नौ बजे जगन्‍नाथ पुरी के करीब दस्‍तक दी. भारतीय मौसम विभाग के एडिशनल डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने एनडीटीवी से कहा कि फानी तूफान (Fani Cyclone) ने 8 से 10 बजे के भीतर पुरी तट को पार किया. उस समय फानी तूफान की स्पीड 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच थी. उन्‍होंने इसकी रफ्तार 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका भी जताई. तूफान के कारण ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा (Odisha) सरकार ने 11 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. लोगों को शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. 

वीडियो में देखें तूफान फानी का खतरनाक रूप 
 

फानी तूफान का असर उत्‍तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को भी मिल रहा है. पूर्वांचल के जिलों में मौसम खराब होने की खबर है. चंदौली जिले में चक्रवात से चार लोगों के मरने की खबर है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूं कहर बरसा रहा है तूफान फानी

तस्‍वीरों में देखें फानी तूफन (Fani Cyclone) का असर

ओडिशा के भुवनेश्‍वर में चल रही तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं:

भुवनेश्‍वर में फानी की वजह से सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाते हुए पुलिसकर्मी:

ओडिशा के गंजम इलाके में भी भारी बारिश हो रही है:

ओडिशा के भद्रक के तटीय क्षेत्रों में मौसम का हाल कुछ ऐसा है:

तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर ले जाया गया है. इसी के साथ कई राहत-शिविर लगाए गए हैं:

ओडिशा के राहत शिविरों में लोगों के खाने-पीने का व्‍यापक इंतजाम किया गया है:

अधिकारियों के मुताबिक पुरी में समुद्र की स्थिति अशांत है. तटीय इलाकों से करीब 5 किलोमीटर दूर तक स्थान को खाली करवा दिया गया है. इसके साथ ही चांदीपुर में शांत रहने वाले समुद्र की स्थिति भी उग्र है.

वीडियो में देखें फानी तूफान का कहर

पुुुुरी के तट पर सुबह 8बजे से 10 बजे के बीच में तूफान ने दस्‍तक दी. इस वीडियो में देखें वो भयानक मंजर

ओडिशा के पाराद्वीप पर कुछ ऐसा था तूफान का मंजर...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फानी तूफान का असर कई दिनों तक रहने वाला है. ओडिशा के साथ साथ इसका असर झारखंड, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, में भी देखने को मिल रहे हैं.