दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के पांच साल, केजरीवाल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने रिपोर्ट कार्ड में अच्छी शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी उपलब्धि बताया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के पांच साल, केजरीवाल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.

खास बातें

  • केजरीवाल ने कहा- अपने कामकाज का लेखा जोखा देना हमारा दायित्व
  • कहा- पांच सालों में सरकार ने ऐतिहासिक काम किया
  • अगले साल दिल्ली में होंगे विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी की सरकार के पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को जारी किया. उन्होंने अच्छी शिक्षा तथा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी पार्टी सरकार की प्रमुख उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को पिछले चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत मिला था, उसी प्रकार इसने ऐतिहासिक काम किया.    

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,‘‘हम जनता के सेवक हैं और अपने कामकाज का लेखा जोखा पेश करना हमारा दायित्व है.'' उन्होंने कहा,‘‘पिछले चुनाव में जिस प्रकार का ऐतिहासिक बहुमत हमें मिला था हमने पिछले पांच सालों में उसी प्रकार का ऐतिहासिक काम किया है.''

गौरतलब है कि 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी. दिल्ली सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस और बीजेपी ने भी चुनाव में जीत के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है.

Delhi Polls: विधानसभा चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- पिछली बार 67 सीटें जीते थे, इस बार...

VIDEO : केजरीवाल ने कहा, चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कराए जा रहे दंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com