"हैप्पीनेस क्लास" के स्‍टूडेंट बने मनीष सिसोदिया, दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चे बने टीचर..

छात्रों ने सिसोदिया से कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहने के दौरान अपने जीवन पर “हैप्पीनेस पाठ्यकम” के सकारात्मक प्रभावों से जुड़े अनुभव साझा किए

मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक "हैप्पीनेस क्लास" में भाग लिया

खास बातें

  • मनीष सिसोदिया ने हैप्‍पीनेस क्‍लास में लिया भाग
  • बच्‍चों ने कोरोना महामारी के दौरान के अनुभव शेयर किए
  • दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों में टीचर के रोल में थे स्‍टूडेंट
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को एक विशेष "हैप्पीनेस क्लास" (Happiness Class) में भाग लिया जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों (Delhi Government's school) के विद्यार्थी शिक्षकों की भूमिका में नजर आए.कक्षा में, छात्रों ने सिसोदिया से कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहने के दौरान अपने जीवन पर “हैप्पीनेस पाठ्यकम” के सकारात्मक प्रभावों से जुड़े अनुभव साझा किए.सिसोदिया ने कहा, "बाल दिवस मनाया जाता है ताकि अभिभावक, माता-पिता और शिक्षक अपनी भूमिका के बारे में विचार कर सकें कि वे कैसे इस दुनिया को हमारे बच्चों के लिए एक बेहतर स्थान बना सकते हैं. यह ध्यान देने लायक बात है कि दो साल से आयोजित ‘हैप्पीनेस क्लास' इस कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में बच्चों के जीवन में काफी मददगार साबित हुई है.”

प्रदूषण मामला: केंद्र पर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा-सरकार की निष्क्रियता से हो रहा नुकसान

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे छात्र अब इस पाठ्यक्रम के शिक्षक बन गए हैं और अपने परिवार के सदस्यों और यहां तक कि अपने दोस्तों में भी इसका संदेश फैला रहे हैं.' इस क्लास का नेतृत्व बीपीएसकेवी, देवली की छात्रा गुलफ्शा और जीसीएसवी, द्वारका के छात्र निखिल ने किया.

अफवाह बनाम हकीकत : दिल्ली में अगले 7-10 दिन में मामले और बढ़ने का अंदेशा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com