'...आप ट्रंप को ढोकला परोस रहे थे' : कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM मोदी की तारीफ पर डेरेक ओब्रायन का आया बयान

डेरेक ओब्रायन ने कहा, "आपने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए कोई तैयारी नहीं की, आपने ट्रंप के आने पर तैयारी की थी. आप क्या कर रहे थे? आप ट्रम्प को लड्डू दे रहे थे, आप उन्हें ढोकला दे रहे थे.

'...आप ट्रंप को ढोकला परोस रहे थे' : कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM मोदी की तारीफ पर डेरेक ओब्रायन का आया बयान

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन - फाइल फोटो

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओब्रायन (Derek O'Brien) ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) को यह कहते हुए आड़े हाथों लिया कि सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में राज्यसभा में दिए अपने बयान के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए न तो राज्यों की सराहना की और न ही स्वास्थ्यकर्मियों की. उन्होंने कोरोना योद्धाओं तक को श्रद्धांजलि नहीं दी. इतना ही नहीं, ओब्रायन ने फरवरी माह के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.

भारत-चीन विवाद पर लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण की 5 प्रमुख बातें

18 मार्च को मुखौटा पहनने के लिए संसद से निकाले गए पांच सांसदों में से एक डेरेक ओब्रायन ने कहा, "आपने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए कोई तैयारी नहीं की, आपने ट्रंप के आने पर तैयारी की थी. आप क्या कर रहे थे? आप ट्रम्प को लड्डू दे रहे थे, आप उन्हें ढोकला दे रहे थे. यही वह समय है जब आपने इस लॉकडाउन की घोषणा की.''

साथ ही, संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने 12 पन्नों के अपने बयान में सिर्फ एक बार बधाई शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘‘कल सुबह जब हमें मौका मिलेगा, हम स्पष्टीकरण मांगेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने एक ही बार बधाई शब्द का इस्तेमाल किया. 12 पन्नों का उनका बयान था. उन्होंने किसे बधाई दी? प्रधानमंत्री को. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सों, पुलिसकर्मियों, वार्ड ब्वॉयज और सफाई कर्मियों को क्यों नहीं बधाई दी?''

राहुल गांधी ने भारत-चीन विवाद पर संसद में रक्षा मंत्री के बयान पर साधा निशाना, कहा - साफ है कि मोदी जी ने...

ओब्रायन ने कहा, ‘‘इनमें से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. क्या स्वास्थ्य मंत्री उनके प्रति संवेदना जाहिर नहीं कर सकते थे? या फिर जिन्होंने अपनी जान गंवाई , उनके परिजन को वे सांत्वना नहीं दे सकते थे ? यहां तक राज्यों को भी आपने बधाई नहीं दी. वह राज्यों को बधाई दे सकते थे. कह सकते थे कि विभिन्न राज्यों जैसे मेरे बंगाल से क्या सीख मिली? हमने क्या अच्छा किया? लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था उनके बयान में.''

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि भारत में करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले हैं और केवल 5.8 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में राज्यसभा में एक बयान देते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने सहित सरकार द्वारा समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)