8वीं कक्षा तक छात्रों को फेल न करने की व्यवस्था होगी खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संसद में प्रस्तावित विधेयक में, राज्यों को मार्च में पांचवीं और आठवीं के छात्रों की परीक्षा कराने की शक्तियां दी गई हैं, इसमें विफल रहने पर उन्हें (छात्रों को) मई में परीक्षा में शामिल होने का एक आखिरी मौका दिया जाएगा.

8वीं कक्षा तक छात्रों को फेल न करने की व्यवस्था होगी खत्म : प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 5वीं, 8वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को उसी कक्षा में रोका जाएगा
  • बिना 5वीं, 8वीं कक्षा पास किए छात्र को नौवीं में जाने की इजाजत नहीं होगी
  • 25 राज्य पहले ही इस कदम के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं
कोलकाता:

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि राज्यों के समर्थन से केंद्र जल्द ही पांचवीं और आठवीं कक्षा में छात्रों के परीक्षा में विफल रहने पर उन्हें उसी कक्षा में रोके जाने की व्यवस्था शुरू करेगा.

उन्होंने कहा कि संसद में प्रस्तावित विधेयक में, राज्यों को मार्च में पांचवीं और आठवीं के छात्रों की परीक्षा कराने की शक्तियां दी गई हैं, इसमें विफल रहने पर उन्हें (छात्रों को) मई में परीक्षा में शामिल होने का एक आखिरी मौका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें
तेलंगाना सरकार के इस फैसले के बाद बस्तों के बोझ तले नहीं दबेगा बच्चों का भविष्य

जावड़ेकर ने कहा कि अगर छात्र दोनों प्रयासों में विफल रहता है, तो उसे उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 25 राज्य पहले ही इस कदम के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं.

वीडियो : क्यों बदहाल है स्कूली शिक्षा?

उन्होंने कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स में 'पूर्वी क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में आगे का रास्ता' विषय पर आयोजित चर्चा में कहा, 'हमने सभी (राज्यों के) शिक्षा मंत्रियों के साथ एक संयुक्त बैठक में फैसला लिया कि हम बिना पांचवीं और आठवीं कक्षा पास किए छात्र को नौवीं में जाने की इजाजत नहीं दे सकते. हम राज्यों को शक्तियां देंगे कि वे छात्रों को रोक सकें.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक छात्रों को नहीं रोकने की नीति से वे प्रभावित हुए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com