सावन में देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के आनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, तैयारी पूरी

झारखंड के देवघर के ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना की लाइव स्ट्रीमिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं

सावन में देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के आनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, तैयारी पूरी

प्रतीकात्मक फोटो.

देवघर (झारखंड):

सोमवार से शुरू हो रहे श्रावण माह में श्रद्धालुओं के लिए झारखंड के देवघर के बैद्यनाथ मंदिर से पूजा अर्चना की लाइव स्ट्रीमिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण इस वर्ष सालाना श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है. गुरु पूर्णिमा के एक दिन बाद होने वाले श्रावणी मेले में देशभर से लाखों लोग हर साल मंदिर आते हैं.

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस साल वार्षिक आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया और अधिकारियों को श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण श्रावणी मेला रद्द कर दिया गया है और कल से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)