ED ने संदेसरा ग्रुप की 9778 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं

आरोपी नितिन और चेतन संदेसारा अल्बेनिया में छिपे, बैंकों की 13371 करोड़ की देनदारी, 8000 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला

ED ने संदेसरा ग्रुप की 9778 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं

संदेसरा ग्रुप की पूर्व में अटैच की गई संपत्ति.

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) में स्टर्लिंग बायोटेक केस में संदेसारा ग्रुप की 9778 करोड़ की सम्पत्तियों को अटैच कर दिया है. इसमें एक प्लेन और लंदन की कुछ सम्पतियां भी शामिल हैं.

इस मामले में आरोपी नितिन और चेतन संदेसारा अल्बेनिया में छिपे हुए हैं. भारत सरकार ने दोनों के प्रत्यर्पण की मांग की है. जांच में पता चला है कि इन लोगों की बैंकों की 13371 करोड़ की देनदारी है और 8000 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला है.

sill65b

ठगी करने के लिए 249 सेल कंपनियां बनाई गईं, जिनके जरिए पैसा विदेश भेजा गया. इन लोगों की कई देशों में 100 से ज्यादा कंपनियां हैं.

d22ln57g
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले ईडी ने संदेसारा ग्रुप की 4701 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त की थीं. अब तक 13000 करोड़ की सम्पत्तियां अटैच हो चुकी हैं.