European Lawmakers visit Kashmir Updates: यूरोपियन यूनियन के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने की इजाज़त दी जा रही है.

European Lawmakers visit Kashmir Updates:  यूरोपियन यूनियन के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर

यूरोपीय संघ के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज कश्मीर के दौरे पर है

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने की इजाज़त दी जा रही है. यूरोपियन यूनियन के 27 सांसद कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने आज श्रीनगर पहुंच रहे हैं.  इससे पहले यूरोपीय सांसद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से भी मिले. आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का ये पहला कश्मीर दौरा है. आपको बता दें कि यूरोपियन यूनियन की संसद में कश्मीर के हालात पर पिछले महीने चिंता जताई गई थी और कहा गया था कि वहां आम लोगों के बुनियादी हक़ जल्दी बहाल होने चाहिए.  इन सांसदों को कश्मीर जाने की अनुमति ऐसे समय दी गयी है जब प्रमुख विपक्षी नेता बंद हैं. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं. वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की ओर से ट्वीट करते हुए उनकी बेटी ने लिखा है, 'उम्मीद करें कि उन्हें लोगों से, स्थानीय मीडिया से, डॉक्टरों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से बात करने का भी मौक़ा मिलेगा. कश्मीर और बाक़ी दुनिया के बीच लोहे का जो परदा पड़ा है उसे उठाने की ज़रूरत है और जम्मू-कश्मीर को संकट में धकेलने के लिए भारत सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'

यूरोपियन यूनियन सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा Updates : 

Oct 29, 2019 19:41 (IST)
Oct 29, 2019 18:20 (IST)
Oct 29, 2019 18:10 (IST)
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्‍मीर दौरे पर कहा, 'यह कोई आधिकारिक दौरा नहीं है. इसे ईयू के दिल्‍ली ऑफिस द्वारा स्‍वीकार किया गया है. यह मोदी सरकार की हताशा और भ्रम का स्‍पष्‍ट संकेत हैं कि आपको एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल तक नहीं मिला.'

Oct 29, 2019 17:37 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : यूरोपियन यूनियन की सांसदों के दल ने 15 कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GoC) लेफ्टिनेंट जरल केजेएस ढिल्‍लन से श्रीनगर में की मुलाकात.

Oct 29, 2019 16:14 (IST)
Oct 29, 2019 15:31 (IST)

यूरोपीय यूनियन के सांसदो के दल के कश्मीर जाने पर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा :

ये कूटनीति सरकार की भूल है. संसद का अपमान है. हमारी आवाज ज़्यादा मजबूत होगी बजाए इन लोगों के. बाहर से समूह को लेकर आये जो विवादित हैं. अपनों को अपमानित करके दूसरों को सम्मा अच्छी बात है? 
Oct 29, 2019 14:51 (IST)
ये ग़ैर-आधिकारिक दल अति-दक्षिण पंथी फ़ासीवाद समर्थक पार्टियों का है जिसके BJP से संबंध हैं. ये दिखाता है कि क्यों हमारे सांसदों को जाने नहीं दिया गया लेकिन मोदी इनका स्वागत कर रहे हैं. 3 पूर्व मुख्यमंत्री और 1000 दूसरे लोग जेल में डाले गए और यूरोपीय सांसदों के इस दल को भारतीय राजनीतिक पार्टियों से ज़्यादा तवज्जो दी गई : सीताराम येचुरी
Oct 29, 2019 14:29 (IST)
सेना के श्रीनगर स्थित कॉर्प्स हेडक्वार्टर में यूरोपियन यूनियन के सांसदों को ब्रीफ किया जाएगा
Oct 29, 2019 14:26 (IST)
असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा : 

ऐसे सांसदों को चुना गया है जो इस्लामोफोबिया रोग से ग्रसित (नाजी को चाहने वाले) हैं और उन्हें मुस्लिम बहुल इलाके में भेजा रहा है. निश्चित रूप से उनका स्वागत किया जाएगा. गैरों पे करम, अपनो पे सितम, ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म न कर'....
Oct 29, 2019 14:20 (IST)
कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया : प्रियंका गांधी वाड्रा
Oct 29, 2019 10:20 (IST)

यूरोपीय सांसदों के जम्मू-कश्मीर यात्रा के नियंत्रित दौरे के लिए स्वागत, जबकि भारतीय सांसदों को वहां जाने पर प्रतिबंध है : राहुल गांधी

Oct 29, 2019 09:13 (IST)
प्रतिनिधिमंडल में शामिल वेल्स के सांसद ने नाथन गिल ने कहा 'विदेशी प्रतिनिधिमंडल के तौर पर कश्मीर जाने का यह बहुत ही अच्छा मौका है, इससे जमीनी हकीकत का पता चलेगा'
Oct 29, 2019 09:05 (IST)
सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के लिए NSA अजीत डोभाल की ओर से लंच का आयोजन किया गया इसमें जम्मू-कश्मीर के तीन नेताओं को भी शामिल किया गया. जिसमें एक पीडीपी और एक कांग्रेस के नेता थे.
Oct 29, 2019 08:59 (IST)
यूरोपीय यूनियन के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे के लिए रवाना