नौकरी गंवाने वाले पायलट ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को भेजा मानहानि नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

हरभजन सिंह ने आरोप लगाया था कि पायलट बर्न्ड हुसैलिन ने दो महीना पहले एक घरेलू उड़ान के दौरान एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी की थी.

नौकरी गंवाने वाले पायलट ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को भेजा मानहानि नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

हरभजन सिंह की फाइल तस्वीर

मुंबई:

जेट एयरवेज के एक पूर्व विदेशी पायलट ने क्रिकेटर हरभजन सिंह और दो यात्रियों को मानहानि नोटिस भेजा है, जिनकी कथित 'गलत शिकायत' पर पायलट की नौकरी चली गई. पायलट को कथित तौर पर नस्ली टिप्पणी करने को लेकर बर्खास्त कर दिया गया था.

पायलट के वकील ने कहा कि उन्होंने कथित गलत शिकायत पर अनुबंध समाप्त करने के लिए विमानन कंपनी को भी एक नोटिस भेजा है. हरभजन सिंह ने आरोप लगाया था कि पायलट बर्न्ड हुसैलिन ने दो महीना पहले एक घरेलू उड़ान के दौरान एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी की और एक अन्य यात्री पर नस्ली टिप्पणी की थी.

हुसैलिन का प्रतिनिधित्व कर रहे समित शुक्ला ने कहा कि नोटिस का दो आधार है. पहला कि जेट एयरवेज ने यात्रियों की 'गलत शिकायत' पर कार्रवाई की और बाद में हरभजन ने हस्तक्षेप किया. उनके हस्तक्षेप के कारण पायलट को सेवा से हटा दिया गया. जेट प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, वहीं हरभजन से संपर्क नहीं हो सका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com