मोहम्मद अजहरूद्दीन पर ट्रैवल एजेंट के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पूर्व क्रिकेट कप्तान ने दी 100 करोड़ रूपये के मानहानि के केस की धमकी

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और दो अन्य के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख 96 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मोहम्मद अजहरूद्दीन पर ट्रैवल एजेंट के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पूर्व क्रिकेट कप्तान ने दी 100 करोड़ रूपये के मानहानि के केस की धमकी

मोहम्मद अजहरूद्दीन (फाइल फोटो)

औरंगाबाद:

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और दो अन्य के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख 96 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. अजहर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह आरोप लगाने वाले मोहम्मद शाहाब के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दानिश टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक शाहाब ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अजहर के निजी सचिव मुजीब खान के कहने पर अजहर और कुछ अन्य के लिये 20 लाख 96 हजार रूपये के अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक कराये थे.

कुंबले द्वारा कोच पद छोड़ने पर अजहर ने कहा- महान लेग स्पिनर ने आत्मसम्मान के लिए किया सही फैसला

शाहाब ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन भुगतान के वादों के बावजूद अभी तक कोई रकम नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि भुगतान के बारे में पूछने पर खान के सहायक सुदेश अवाक्कल ने उन्हें ईमेल भेजा कि दस लाख 60 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये गए हैं लेकिन उन्हें कोई रकम नहीं मिली.

सड़क हादसे में घायल अजहरुद्दीन के बेटे की हुई मौत

शाहाब ने आईपीसी की धारा 420 (धोखेबाजी), 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और 34 (सामान्य आशय) के तहत अजहर, खान और अवाक्कल के खिलाफ शिकायत की है. अजहर ने हालांकि ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा, ' इस शिकायत में कोई दम नहीं है और सुर्खियों में आने के लिये ऐसा किया गया . मैं कानूनी सलाह लेकर सौ करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करूंगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कांबली के आरोप बेबुनियाद : अजहर



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)