महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा- कश्मीर और पाकिस्तान पर ध्यान लगा रही सरकार, अर्थव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने शनिवार को कहा कि केंद्र कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसलिए कोई भी अर्थव्यवस्था पर नजर नहीं रख रहा है.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा- कश्मीर और पाकिस्तान पर ध्यान लगा रही सरकार, अर्थव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं

पृथ्वीराज चह्वाण (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कश्मीर और पाकिस्तान पर ध्यान लगा रही सरकार: चह्वाण
  • अर्थव्यवस्था पर किसी की नजर नहीं: पृथ्वीराज चह्वाण
  • 'वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचना हैरान करने वाला'
महाराष्ट्र :

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने शनिवार को कहा कि केंद्र कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसलिए कोई भी अर्थव्यवस्था पर नजर नहीं रख रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से जीडीपी वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचने पर पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की योजना के बारे में सवाल किया. चह्वाण ने कहा, 'वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचना हैरान करने वाला है.'

आवास घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश जैन को 7 साल की जेल, लगा 100 करोड़ का जुर्माना 

उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछली पांच तिमाहियों पर नजर डालें तो पिछले साल इस दौरान जीडीपी आठ फीसदी थी और फिर यह गिरकर सात प्रतिशत, 6.6 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और आखिरकार अब पांच प्रतिशत पर आ गई. यह गिरावट तेजी से हुई.'

अनुच्छेद 370 और हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव के बीच कहां खड़ी है कांग्रेस 

उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव (नृपेंद्र मिश्रा) ने इस्तीफा दे दिया. कोई भी अच्छा व्यक्ति रुक नहीं रहा है और वित्त मंत्री को कोई अंदाजा ही नहीं है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कश्मीर से पाकिस्तान का क्या वास्ता: राजनाथ सिंह​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)