विशाखापट्टनम में चार कट्टर माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुंरग बिछाने का लिया था प्रशिक्षण

आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के पदेरू इलाके में प्रतिबंधित भाकपा( माओवादी) के चार कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.

विशाखापट्टनम में चार कट्टर माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुंरग बिछाने का लिया था प्रशिक्षण

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • विशाखापट्टनम में चार कट्टर माओवादी गिरफ्तार
  • बारूदी सुंरग बिछाने का लिया था प्रशिक्षण
  • ये सभी पेदाबयालू गांव से हैं
विशाखापट्टनम:

आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के पदेरू इलाके में प्रतिबंधित भाकपा( माओवादी) के चार कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चारों की पहचान वी मलेश्वर राव, वी वेंकट राव, किल्लो चिन्ना राव और चिकुदु रामबाबू के रूप में हुई है. ये सभी पेदाबयालू गांव से हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया यात्री बस पर हमला, एक व्यक्ति की हत्या की, वाहनों को लगाई आग

सहायक पुलिस अधीक्षक( पदेरू) अमित बरदार ने संवाददाताओं को बताया कि चारों ने सुरक्षा बलों और राजनेताओं को उड़ाने के लिए बारूदी सुरंग बिछाने का प्रशिक्षण लिया था.

VIDEO: नक्सलियों का आखिरी गढ़ सुकमा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com