हैदराबाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीज की मौत.
हैदराबाद के एक कोरोनावायरस के मरीज का आखिर वीडियो मैसेज वायरल हुआ है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. सरकारी अस्पताल में भर्ती इस मरीज ने अपने पिता के लिए यह वीडियो बनाया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वो शख्स अपने पिता से कहता है कि उसे सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है, लेकिन उसे तीन घंटों से ऑक्सीजन नहीं दिया गया है. मृतक मरीज के पिता ने बताया है कि उसे बुधवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके पहले 10 प्राइवेट अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया था.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में मरीज कह रहा है, 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं....हालांकि मैंने इनसे विनती की. लेकिन फिर भी पिछले तीन घंटों में मुझे ऑक्सीजन नहीं दिया गया है. मैं अब सांस नहीं ले पा रहा हूं डैडी. ऐसा लग रहा है कि मेरी धड़कन रुक गई है. बाय डैडी. सबको बाय, डैडी.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल ने मौत का जो वक्त बताया है, यह वीडियो उसके एक घंटे पहले रिकॉर्ड किया गया था. यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस समस्या को जोर-शोर से उठाया है और मरीजों के सामने आ रही ऐसी दिक्कतों की ओर सबका ध्यान खींचने की कोशिश की है.
मृतक के पिता ने NDTV से रोते हुए कहा, 'मेरा बेटा मदद मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. मैंने वो वीडियो उसका अंतिम संस्कार करके घर लौटा, तब देखा. जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. मेरे बेटे को ऑक्सीजन क्यों नहीं मिला? क्या किसी को बहुत इमरजेंसी में इसकी जरूरत थी, जो मेरे बेटे का ऑक्सीजन उसे दे दिया गया? जब मैं वीडियो देखता हूं. मेरा दिल टूट जाता है.'
उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे की मौत के दिन ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. अगले दिन ही उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल से यह बताने के लिए कॉल आई कि उनका बेटा कोविड-19 पॉजिटिव था. उन्होंने यहां अपने बेटे का स्वाब सैंपल दिया था. इसी बीच उन्हें यह भी पता चला कि परिवार के छह सदस्य- मृतक के माता-पिता, पत्नी, भाई, भाभी और साले उसके संपर्क में आए थे. अब उन्हें संक्रमण का डर है.
पिता ने कहा, 'हमें रिजल्ट इतनी देरी से पता चला और अस्पताल ने भी हमें बस बॉडी दे दी. हम सब संक्रमण के खतरे में आ गए हैं लेकिन कोई हमारा टेस्ट नहीं ले रहा. मेरे दो छोटे पोते-पोतिया हैं. मेरे बेटे की 12 की बेटी और नौ साल का बेटा, जिन्हें अभी यह भी नहीं पता कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मैं क्या करूं?'
Video: RWA ने बनाए आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी जरूरी चीजें मौजूद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं