विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

ट्रे्न नहीं चली तो परीक्षा देने वालों का सहारा बनी मालगाड़ी, VIDEO वायरल होने पर हुई प्रशासन की किरकिरी

ये घटना रविवार की है, लेकिन इस घटना का जिसे ही वीडियो वायरल हुआ रेल प्रशासन की किरकिरी हो गई. 

वनरक्षी परीक्षा देने आए छात्रों को नहीं मिली ट्रेन, मालगाड़ी पर चढ़े

बक्सर:

बिहार के बक्सर से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिससे रेलवे प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है. ये वीडियो बक्सर स्टेशन का है और ये रविवार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में छात्र मालगाड़ी पर बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं. 

क्या कभी किसी ने सोचा है कि जिस देश में रेलवे रगों में बसती है, वहां कभी घर जाने के लिए जान को जोखिम में डाल कर सवारी गाड़ी नहीं, माला गाड़ी पर यात्रा करनी होगी. कहते है न मरता क्या नहीं करता,  तो कुछ ऐसे ही बात तब हुई जब बिहार के बक्सर जिले में वनरक्षी का परीक्षा केंद्र बना हुआ था. 

छात्र किसी तरह तो आ गए, परीक्षा भी हो गई, लेकिन घर जाने की कोई भी सुविधा नहीं मिली. ऐसे में मरता क्या ना करता...रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी नहीं मिलने के बाद मालगाड़ी मिल गई और छात्र घर जाने के लिए जान को जोखिम में डालकर माल गाड़ी पर सवार हो गए.  

हालांकि ये घटना रविवार की है, लेकिन इस घटना का जिसे ही वीडियो वायरल हुआ रेल प्रशासन की किरकिरी हो गई. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: