
India Coronavirus Updates : भारत में 12 नवंबर की सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश में Covid-19 के कुल 47,905 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 550 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में 52,718 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 80,66,501 हो चुकी है. वहीं इस वायरस से अब तक कुल 1,28,121 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92.89% चल रहा है, वहीं, डेथ रेट1.47% पर है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5.63% यानी 4,89,294 पर है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.01% पर है. पिछले 24 घंटों में 11,93,358 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 12,19,62,509 टेस्ट हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में इन पांच राज्यों में आए सबसे ज्यादा मामले
दिल्ली- 8,593
केरल- 7,007
महाराष्ट्र- 4,907
पश्चिम बंगाल- 3,807
कर्नाटक- 2,584
इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र- 125
दिल्ली- 85
पश्चिम बंगाल- 49
पंजाब- 31
केरल- 29
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं