Coronavirus: दुनिया में भारत की स्थिति, लगातार 26वें दिन सबसे ज्यादा मामले आए सामने

यह लगातार 26वां दिन (4 अगस्त से) है जब भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं.  

Coronavirus: दुनिया में भारत की स्थिति, लगातार 26वें दिन सबसे ज्यादा मामले आए सामने

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले ढाई करोड़ के पार हो चुके हैं

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 35 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं तो वहीं विश्व में यह संख्या ढाई करोड़ की संख्या को पार कर चुकी है. यह लगातार 26वां दिन (4 अगस्त से) है जब भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट हुए हैं.  29 अगस्त को जारी WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन) की रिपोर्ट के मुताबिक24 घंटे में सामने आए नए मामलों में भारत शीर्ष पर है. 29 अगस्त के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में नए 76,472 (कुल मामले- 34,63,972) सामने आए. इसके बाद अमेरिका में 46,194 (कुल मामले- 58,11,519), ब्राज़ील 44,235 (कुल मामले- 37,61,391) मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. 

Unlock4: दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नहीं मिलेगा टोकन, स्मार्ट कार्ड होगा जरूरी

वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: अर्जेंटीना- 10,104 (कुल मामले- 3,80,292) और कोलंबिया- 9,752  (कुल मामले- 5,82,022) काबिज है. जहां कुल मामलों में भारत तेजी से दूसरे नंबर की तरफ बढ़ रहा है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. 29 अगस्त के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मौत अमेरिका में हुई है, वहां इस खतरनाक वायरस की वजह से 1155 लोगों की मौत हुई है वहीं कुल मृतकों की संख्या 1,79,716 पर पहुंच गई है. 1021 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर भारत है, जहां अब तक कुल (29 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार) 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले, संक्रमितों की संख्या 35 लाख पार

ब्राजील में 984 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,649 है. इसके अलावा मेक्सिको चौथे 518 (कुल मौत- 62,594) और कोलंबिया 284 मौतों (कुल मौत-18,468) के साथ गंभीर स्थिति में नजर आ रहा है. वहीं अगर आज की बात करें तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई, जबकि हफ्ता भर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: मेट्रो में सफर के लिए जरूरी नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन