IRCTC अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 जनवरी से शुरू करेगा तेजस ट्रेन

IRCTC अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली अपनी दूसरी तेजस ट्रेन को 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाएगी.

IRCTC अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 जनवरी से शुरू करेगा तेजस ट्रेन

यात्रियों की राहत को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

खास बातें

  • अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 जनवरी से शुरू होगी तेजस ट्रेन
  • सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन
  • यात्रियों को आईआरसीटीसी 25 लाख रुपये का नि:शुल्क रेल यात्रा मुआवजा देगा
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पर्यटन एवं खानपान शाखा आईआरसीटीसी (IRCTC) अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली अपनी दूसरी तेजस ट्रेन (Tejas Train) को 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाएगी. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 19 जनवरी से शुरू होगा. बता दें कि तेजस ट्रेन दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर पहले से ही परिचालन में है. आईआरसीटीसी पहली तेजस ट्रेन की तरह दूसरी ट्रेन के यात्रियों को भी विलंब की स्थिति में मुआवजा देगा. सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर सप्ताह में छह दिन चलेगी. गुरुवार को यह रखरखाव संबंधी कार्य की वजह से नहीं चलेगी.

'पहली निजी रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को पहले महीने में 70 लाख रुपये का फायदा'

यात्रियों की राहत को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. सूत्रों के अनुसार ट्रेन के परिचालन में के एक घंटे से अधिक की देरी पर आईआरसीटीसी प्रत्येक यात्री को 100-100 रुपये का मुआवजा देगा और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250-250 रुपये का मुआवजा देगा. इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के सभी यात्रियों को आईआरसीटीसी 25 लाख रुपये का नि:शुल्क रेल यात्रा मुआवजा देगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देखें वीडियो- समय के साथ रेलवे में आधुनिकीकरण की जरूरत थी: पीयूष गोयल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)