कर्नाटक संकट: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- खरीद-फरोख्त की हो रही कोशिश, खतरे में संविधान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक में जारी सियासी गतिरोध को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

कर्नाटक संकट: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- खरीद-फरोख्त की हो रही कोशिश, खतरे में संविधान

ममता बनर्जी

खास बातें

  • ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना
  • विधायकों की खरीद फरोख्त का लगाया आरोप
  • 'कुछ एजेंसियां सत्ताधारी पार्टी की मदद कर रही हैं'
पश्चिम बंगाल:

सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कर्नाटक में जारी सियासी गतिरोध को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को बीजेपी (BJP) पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया और कहा कि बागी कांग्रेस विधायकों को मुंबई में बंद करके रखा गया है. उन्होंने दावा किया, 'संविधान खतरे में है और हम बीजेपी के इस अहंकारी रवैये की निंदा करते हैं.' ममता ने कहा, 'हमें मीडिया से जानकारी मिली कि कांग्रेस के विधायकों को बंद करके रखा गया है. वे मीडिया को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. बीजेपी खरीद फरोख्त की कोशिश कर रही है.' ममता ने आरोप लगाया, 'जिस जगह कांग्रेस विधायकों को बंद किया गया है वहां मीडिया की एंट्री नहीं है और कुछ एजेंसियां सत्ताधारी पार्टी की मदद कर रही हैं.' 

SC पहुंचे कर्नाटक के बागी विधायक, कहा- प्रदेश में अजीब माहौल, आज या कल में हो सुनवाई, CJI बोले- देखते हैं

ममता ने कहा, 'अगर खरीद फरोख्त जारी रही तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. हमारा संविधान खतरे में है. हमारी संघीय संरचना खतरे में है. यह संविधान का टूटना है. हम लोकतंत्र की लड़ाई के लिए क्षेत्रीय पार्टियों और बाकियों का समर्थन करते हैं.' 

बागी विधायकों से मिलने से रोका तो बोले कर्नाटक के मंत्री- राजनीति में हमारा जन्म साथ में हुआ और मरेंगे भी साथ में

बता दें कि कर्नाटक में जारी संकट पर इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर का भी बयान सामने आया था. उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'हताशा की वजह से राज्यसभा की कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है लेकिन ये राज्य का सवाल है. हम पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया जा रहा है. सब उनका (कांग्रेस और जेडीएस) ही किया धरा है. सदन पर चर्चा होनी चाहिए.' (इनपुट: पीटीआई)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO : इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या हुई 18