केजरीवाल ने केंद्र से कहा, किसानों की सभी मांगें मानें, कृषि कानूनों को निरस्त करें

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के किसान राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने राजमार्ग बाधित कर दिए हैं.

केजरीवाल ने केंद्र से कहा, किसानों की सभी मांगें मानें, कृषि कानूनों को निरस्त करें

नई दिल्ली :

Arvind Kejriwal on Farmers Protest : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगें मान ले और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दे. प्रदर्शन कर रहे किसान संघों की केंद्र सरकार के साथ बातचीत से पहले केजरीवाल ने बारिश और ठंड के बावजूद अपना आंदोलन जारी रखने के लिए किसानों के हौसले की सराहना की.

केजरीवाल ने कहा, "ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं. "

 यह भी पढ़ें- नए साल पर केजरीवाल ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, जल्द COVID वैक्सीन आने की उम्मीद जताई 

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के किसान राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने राजमार्ग बाधित कर दिए हैं.

वे मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करे और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे.किसान कड़ाके की सर्दी और बारिश के बावजूद 39 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)