केरल लव जिहाद केस: आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया

केरल लव जिहाद मामले में सोमवार को हदिया सुप्रीम कोर्ट में पेश होना है. 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उसके पिता को हदिया को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था ताकि उसकी राय जानी जा सके.

केरल लव जिहाद केस: आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया

हदिया और उसके पति शेफीन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केरल लव जिहाद मामले में सोमवार को हदिया सुप्रीम कोर्ट में पेश होना है. 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उसके पिता को हदिया को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था ताकि उसकी राय जानी जा सके. 

केरल लव जिहाद केस : SC ने पूछा- क्या ऐसा कोई कानून है कि किसी अपराधी के साथ बालिग लड़की प्यार या शादी नहीं कर सकती

सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया था कि कैसे किसी बालिग को उसकी मर्ज़ी के बिना कस्टडी में रखा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट हदिया के पति शेफीन जहां की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के पिता की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. हदिया के पिता ने याचिका दाखिल कर कहा था कि 27 नवंबर को जब हदिया को कोर्ट में पेश किया जाए तो इस पूरे मामले की सुनवाई इन कैमरा की जाए.

आपको बता दें कि शनिवार को केरल से दिल्‍ली रवाना होने से पहले हादिया ने कहा था कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जैसे ही हादिया नेदुम्बेसरी स्थित हवाई अड्डे पर पहुंची तो वहां अव्यवस्था का माहौल हो गया क्योंकि मीडियाकर्मी उसके निकट जाने की कोशिश करने लगे और इसके लिए पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई.

VIDEO: केरल लव जिहाद केस : SC ने हाईकोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल

हवाई अड्डे के अंदर ले जाने के दौरान बुर्का पहने 25 वर्षीय महिला ने चिल्ला कर कहा, ‘‘मैं एक मुस्लिम हूं. मेरे ऊपर कोई दवाब नहीं है. मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं.’’ इससे पहले महिला अपने माता पिता और पुलिस के एक दल के साथ जिले के वैकम के निकट एक गांव से दो घंटे की यात्रा करने के बाद हवाई अड्डे पर पहुंची थी. पुलिस के दल में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. हादिया एक हिंदू महिला है, जिसने इस्लाम कबूल कर शाफिन जहां नामक मुस्लिम युवक से शादी किया है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com