कोरोना वायरस अपडेट: देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. 11 राज्यों से गुरुवार शाम मिले आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 80,759 हो गई है. बीते दो दिनों में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इससे पहले आज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में सुधरकर 13.9 दिन हो गई है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
Today's announcements by FM @nsitharaman will especially benefit our farmers and migrant workers. The announcements include a series of progressive measures and will boost food security, credit to farmers as well as street vendors. #AatmaNirbharBharatPackage
- Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2020
Today's announcements by FM @nsitharaman will go a long way in addressing issues faced by businesses, especially MSMEs. The steps announced will boost liquidity, empower the entrepreneurs and strengthen their competitive spirit. #AatmaNirbharBharatAbhiyan
- Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2020
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए, जो देश में एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 217 तक पहुंच गई. नये मामलों में 26 भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर कोविड-19 को काबू करने की कोशिशों में राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से और प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है.