यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से करते थे लूटपाट, दो गिरफ्तार

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने बताया कि चार बदमाशों ने 27 अगस्त को कैब बुक कर कैब चालक अरुण कुमार गौड़ से यमुना एक्सप्रेस-वे पर मारपीट कर उसकी कार, मोबाइल फोन तथा नकदी लूट ली थी.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से करते थे लूटपाट, दो गिरफ्तार

नोएडा एक्सप्रेस वे पर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • एक्सप्रेस-वे से लूटी गई कैब, नकदी तथा पर्स आदि बरामद
  • कई वारदातों को दिया है अंजाम
  • पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है
नोएडा:

थाना दनकौर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चार दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे से लूटी गई कैब, नकदी तथा पर्स आदि बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.

बिहार में बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप से 13 लाख रुपये की लूट  

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने बताया कि चार बदमाशों ने 27 अगस्त को कैब बुक कर कैब चालक अरुण कुमार गौड़ से यमुना एक्सप्रेस-वे पर मारपीट कर उसकी कार, मोबाइल फोन तथा नकदी लूट ली थी. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नरेंद्र तथा अशोक को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई कैब बरामद कर ली. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com